एसएसपी ने दिया सख्त निर्देश
एसएसपी क्राइम मीटिंग के दौरान जिले में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटना को लेकर थानेदार को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने जिले के थानेदारों को निर्देश दिया है कि हाइस्पीड बाइक का डाटाबेस तैयार करें. सभी डीएसपी व थानेदार सड़क पर उतर कर सघन वाहन चेकिंग करें. जेल से निकले आदतन अपराधी की गतिविधियों पर निगरानी रखें.
संगठित आपराधिक गिरोह चलाने वाले पुराने हिस्ट्रीशीटरों की भी भूमिका की जांच करें. पेंडिंग कांडों के डिस्पोजल को लेकर एसएसपी ने जो थानेदारों को टास्क दिया था. उसको पूरा करने वाले थानेदारों की सराहना की. साथ ही जिनका प्रदर्शन सधारण रहा है उनको फटकार लगायी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कई अधिकारियों का वेतन होल्ड पर
कई पुलिस पदाधिकारियों के वेतन को होल्ड करने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने हत्या व सुसाइड के केस में खुद थानेदार को मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. साथ ही चोरी व गृहभेदन के केस में सर्किल इंस्पेक्टर सेम डेट पर पीओ का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा क्राइम कंट्रोल को लेकर कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किया है.
बैठक के दौरान सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, ग्रामीण एसपी विद्या सागर, एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर, सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, नगर डीएसपी वन सीमा देवी, डीएसपी टू विनिता सिन्हा, साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार समेत सभी डीएसपी, थानेदार, सर्किल इंस्पेक्टर, पर्यवेक्षी पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 33 जिलों में 17-18 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट