Bihar Crime: क्राइम मीटिंग में SSP का अल्टीमेटम, थानेदारों को चेतावनी, सुस्त कार्रवाई पर फटकार

Bihar Crime: एसएसपी ने क्राइम मीटिंग के दौरान अप्रैल माह में जिले में हुई सभी बड़ी आपराधिक वारदात की थानेवार समीक्षा की है. उस केस में थाने के द्वारा उद्भेदन को लेकर क्या- क्या कार्रवाई की गयी है इसकी भी जानकारी ली है. जिन मामलों में कार्रवाई संतोषजनक नहीं था, उनमें थानेदार को चेतावनी भी दी गयी है.

By Paritosh Shahi | May 16, 2025 8:01 PM
feature

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित मासिक अपराधी समीक्षा बैठक के दौरान जिले के सभी थानेदारों को कहा कि क्राइम कंट्रोल को लेकर सड़क पर सघन वाहन चेकिंग चलाये. बिना नंबर, ट्रिपल लोडिंग और हाइसिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना चल रहे 18 से 25 साल के युवक को रोककर उनकी तलाशी ले. उनकी गाड़ी की कागजात की जांच करें. उनके चरित्र का सत्यापन करके आधार कार्ड लेकर ही छोड़े.

एसएसपी ने दिया सख्त निर्देश

एसएसपी क्राइम मीटिंग के दौरान जिले में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटना को लेकर थानेदार को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने जिले के थानेदारों को निर्देश दिया है कि हाइस्पीड बाइक का डाटाबेस तैयार करें. सभी डीएसपी व थानेदार सड़क पर उतर कर सघन वाहन चेकिंग करें. जेल से निकले आदतन अपराधी की गतिविधियों पर निगरानी रखें.

संगठित आपराधिक गिरोह चलाने वाले पुराने हिस्ट्रीशीटरों की भी भूमिका की जांच करें. पेंडिंग कांडों के डिस्पोजल को लेकर एसएसपी ने जो थानेदारों को टास्क दिया था. उसको पूरा करने वाले थानेदारों की सराहना की. साथ ही जिनका प्रदर्शन सधारण रहा है उनको फटकार लगायी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कई अधिकारियों का वेतन होल्ड पर

कई पुलिस पदाधिकारियों के वेतन को होल्ड करने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने हत्या व सुसाइड के केस में खुद थानेदार को मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. साथ ही चोरी व गृहभेदन के केस में सर्किल इंस्पेक्टर सेम डेट पर पीओ का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा क्राइम कंट्रोल को लेकर कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किया है.

बैठक के दौरान सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, ग्रामीण एसपी विद्या सागर, एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर, सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, नगर डीएसपी वन सीमा देवी, डीएसपी टू विनिता सिन्हा, साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार समेत सभी डीएसपी, थानेदार, सर्किल इंस्पेक्टर, पर्यवेक्षी पदाधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 33 जिलों में 17-18 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version