Muzaffarpur Traffic Changed: CM नीतीश की यात्रा को लेकर शहर के ट्रैफिक में हुआ बदलाव, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर
Muzaffarpur Traffic Changed: सीएम नीतीश कुमार आज अपने प्रगति यात्रा के चौथे दिन मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं. इसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कई बड़े बदलाव किये गए हैं. साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.
By Aniket Kumar | December 27, 2024 10:01 AM
Muzaffarpur Traffic Changed: प्रगति यात्रा के चौथे दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज मुजफ्फरपुर आएंगे. सीएम के आगमन को देखते हुए शुक्रवार को एनएच पर बड़े और छोटे वाहनों के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण ने बताया कि पटना की ओर से आने वाले छोटे वाहन सकरी से गोबरसही की ओर आयेंगे, जबकि बड़े वाहन जैसे बस- ट्रक मधौल बाइपास से कपरपुरा होते हुए दरभंगा मोड़ की ओर आयेंगे. मोतिहारी, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी की ओर आने वाले बड़े वाहन इसी रूट से पटना की ओर जायेंगे. वही बरौनी, समस्तीपुर की ओर से आने वाली गाड़ियों को दीघरा में रोक दिया जायेगा. मुख्यमंत्री की सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में एक हजार पुलिस के जवान और 350 पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है.
400 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री सबसे पहले मुसहरी के नरौली पंचायत में हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे. वहां 30 करोड़ की लागत से निर्मित बृहत आश्रय स्थल समेत करीब 400 करोड़ की योजनाओं की सौगात जिले वासियों को देंगे. उसके बाद बिंदा में मॉडल पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, मनरेगा पार्क और हेल्थ वेलनेस सेंटर का मुआयना करेंगे. इसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से घिरा रामपुर साह स्थित हेलीपैड पर उतर कर मुजफ्फरपुर के पूर्वी भाग में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण की प्रगति का मुआयना करेंगे.
गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में थी. पहले चरण के तीसरे दिन की यात्रा में वह दो जिलों में पहुंचे. सीतामढ़ी में रीगा चीनी मिल का शुभारंभ किया. सीएम दोनों जिलों में क्षेत्र भ्रमण कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का पहला चरण 23 दिसंबर को चंपारण से प्रारंभ हुआ है. दूसरे चरण की प्रगति यात्रा चार जनवरी 2025 से प्रारंभ होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ का उद्देश्य राज्य में विकास योजनाओं की समीक्षा करना और विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को तेज करना है. इस यात्रा के दौरान आधुनिक हेलीकॉप्टर का उपयोग इसे एक प्रभावी और तेज प्रक्रिया बनाता है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.