Bihar News: मुजफ्फरपुर का शातिर अपराधी जॉनसन अब भी फरार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी

Bihar News: गोलीबारी मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी जॉनसन अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है फिर भी वो अब तक पकड़ में नहीं आ सका है.

By Anand Shekhar | October 6, 2024 9:27 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने कृष्णा टोली में गोलीबारी मामले में फरार चल रहे शातिर अपराधी शशांक राज उर्फ जॉनसन की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार की देर रात उसके आधा दर्जन से अधिक ठिकाने पर छापेमारी की है. हालांकि, पुलिस टीम को उसको गिरफ्तार करने में सफलता हासिल नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया को गुप्त सूचना मिली थी कि जॉनसन को झिटकहियां इलाके में देखा गया है.

छापेमारी के बाद भी पकड़ में नहीं आया जॉनसन

सूचना के आलोक में पुलिस टीम ने छापेमारी की लेकिन, वह पकड़ में नहीं आ सका. इसके बाद पुलिस ने उसके छिपने के सभी संभावित ठिकाने पर छापेमारी की. लेकिन, वह पकड़ में नहीं आ सका. थानेदार का कहना है कि उसके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी है. अगर वह पकड़ में नहीं आता है, या फिर सरेंडर नहीं करता है तो इश्तेहार के बाद घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

जॉनसन ने की थी रंगदारी की डिमांड

जानकारी हो कि ब्रह्मपुरा थाने में गोलीबारी की घटना को लेकर अनिल राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया गया था कि बीते पांच अगस्त की रात के करीब 2 बजे वह कृष्णा टोली ब्रह्मस्थान मंदिर के पास था और उसी समय बाइक से एक शशांक राज उर्फ जॉनसन मौर्या एक आदमी के साथ आया और बोला कि तीन दिन के अंदर पांच लाख रंगदारी मेरे घर पर पहुंचा दो नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे. यह कहने के बाद वह चला गया.

इसे भी पढ़ें: Gopalganj : शादी टूटने पर मंगेतर ने उठाया खौफनाक कदम, युवती का वीडियो किया वायरल 

10-11 अगस्त की रात की थी गोलीबारी

जॉनसन भी ब्रह्मपुरा थाना के कृष्णा टोली का रहने वाला है. इसके बाद 10-11 अगस्त की रात करीब में जॉनसन फिर उसी बाइक से एक अन्य युवक के साथ पहुंचा. इस दौरान उसके साथ दूसरी बाइक से भी दो लड़के मेरे घर पहुंचे और गोली चलाई. घटना में वह बाल- बाल बच गया था.

इस वीडियो को भी देखें: क्या जम्मू कश्मीर में महबूबा बनेंगी ‘किंगमेकर’?

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version