Muzaffarpur: लकड़ीढ़ाही मोहल्ले में सोमवार को वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद जमकर बवाल हुआ . बाइक से आये दो दर्जन से अधिक युवाओं ने मोहल्ले में जमकर रोड़ेबाजी कर दी. सड़क पर खड़ी आधा दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ कर दिया. रोड़ेबाजी में कई घरों का शीशा टूट गया. मोहल्ले के लोग एकत्रित होकर हमलावर युवकों को पकड़ना चाहा तो वे लोग अंधाधुंध चाकू भांजने लगा. इसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद सभी हमलावर युवक मौके से फरार हो गया. रोड़ेबाजी व तोड़फोड़ के बाद मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए. सिकंदरपुर थानेदार रमण राज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया. चाकूबाजी में जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं, तनाव को देखते हुए पुलिस टीम लकड़ीढ़ाही में कैंप कर रही है. थानेदार रमण राज ने बताया कि चाकूबाजी में जख्मी युवक के परिजन को थाने में लिखित शिकायत देने को कहा है. अखाड़ा खेलने के विवाद में यह मारपीट व तोड़फोड़ हुआ है. हमलावर युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें