दिन का तापमान24 घंटे में गिरा 7 डिग्री
शहर व आसपास के इलाके में अचानक मौसम में आए बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. तेज आंधी के साथ हुई हल्की बूंदा-बांदी ने वातावरण को खुशनुमा बना दिया. वहीं रविवार सुबह से ही हवा की रफ्तार और बादलों के कारण धूप की धमक कम थी. ऐसे में 24 घंटे में दिन के तापमान में करीब 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. दिन का तापमान 33 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं दिन भर पछुआ हवा चली. बता दें कि हाल में दिन भर तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था. बीते शनिवार को दिन का परा 40 डिग्री के करीब था.
तापमान की स्थिति
अधिकतम तापमान- 33 सामान्य से करीब तीन डिग्री कम
न्यूनतम तापमान – 23 डिग्री
इसे भी पढ़ें: तेजस्वी का बड़ा दांव, बोले- शराबबंदी से बाहर होगी ताड़ी, उद्योग का दर्जा मिलेगा
हल्के उतार-चढ़ाव के बाद फिर बढ़ेगा तापमान
उत्तर बिहार में अगले कुछ दिनों में दिन के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में हल्के उतार-चढ़ाव के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. बूंदा-बांदी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह राहत अस्थायी है. आसमान साफ होने और धूप तेज होने के कारण दिन का तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें