Muzaffarpur Weather: पूरे दिन छाया रहा बादल, बूंदा-बांदी के साथ बदला मौसम
Muzaffarpur Weather: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि आगे जिले में कैसा मौसम रहेगा?
By Paritosh Shahi | March 16, 2025 7:56 PM
Muzaffarpur Weather: होली के बाद रविवार की सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया. अहले सुबह आसमान साफ था, लेकिन अचानक से सुबह के 10 बजे के बाद घने बादल के कारण कई जगहों पर अंधेरा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं कुछ देर तक बूंदा बांदी भी हुई. उसके बाद पूरे दिन आकाश मे बादल छाये रहे. 12 बजे के आसपास कुछ देर के लिए कहीं कहीं धूप की झलक दिखी. फिर बादल से सूर्य ढक गया. ठंड व मंद हवाएं भी चलती रही.
शाम में हुई बूंदा-बांदी
शाम के समय में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर बूंदा-बांदी हुई. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत मौसम में हुए बदलाव से बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में ढाई डिग्री की कमी दर्ज की गयी. रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आगे साफ रहेगा मौसम, बढ़ेगा तापमान
वहीं 6.6 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. जबकि बीते शनिवार को दिन का तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस था. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि बूंदा-बांदी को लेकर पहले से पूर्वानुमान जारी किया गया था. हालांकि अब आगे मौसम साफ रहेगा. वहीं दिन के तापमान में वृद्धि की संभावना जतायी गयी है. ऐसे में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.