Muzaffarpur Weather: बढ़ गई कनकनी, कोहरे ने बढ़ाई लोगों की चिंता, जानिए आज के मौसम का ताजा अपडेट

Muzaffarpur Weather: जिले में अब कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. लोगों को सुबह शाम कोहरा भी देखने को मिल रहा है. लोग सुबह में घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. साथ ही शहर की खराब वायु गुणवत्ता ने भी लोगों की चिंता बढ़ा रखी है.

By Aniket Kumar | December 8, 2024 8:34 AM
an image

Muzaffarpur Weather: जिले में अब कनकनी वाली ठंड पड़ने लगी है. लोगों को सुबह शाम कड़ाके की सर्दी महसूस हो रही है. सुबह-शाम कोहरा भी देखने को मिल रहा है. अधिक कोहरे की वजह से आवागमन में दिक्कत हो रही है. हालांकि, 9 बजते-बजते कोहरा कम हो जाता है और अच्छी धूप निकल जाती है, जिससे लोगों को काफी राहत महसूस होती है. दिन में धूप और रात में कड़ाके की सर्दी से लोगों के सेहत पर भी असर पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज यानी रविवार के वेदर अपडेट और ठंड को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. आइए, जानते हैं क्या है लेटेस्ट अपडेट.

मौसम विभाग का ताजा अपडेट 

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में मौसम का मिलाजुला रूप देखने को मिला. शनिवार सुबह की शुरुआत कोहरे और कड़ाके की ठंड से हुई. वहीं दिन चढ़ते-चढ़ते अच्छी धूप खिल गई, जिससे लोगों को राहत मिली. शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा. रात के पारे में कुछ खास गिरावट दर्ज नहीं की गई. वहीं आज के मौसम को लेकर अपडेट देते हुए कहा कि आज भी न्यूनतम तापमान में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. रविवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं दिनभर आसमान साफ रहेगा. दिन में अच्छी धूप खिलने की संभावना है.

ALSO READ: Bihar Teacher News: शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, 9 से 13 दिसंबर के बीच जरूर निपटा लें यह काम, नहीं तो पछताना पड़ेगा

AQI खराब स्तर पर

एक तरफ कोहरा तो दूसरे तरफ वायु की खराब गुणवत्ता ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा रखी है. शहर का AQI लेवल बीते कुछ दिनों से खराब स्तर पर चल रहा है. आज सुबह मुजफ्फरपुर का AQI 205 दर्ज की गई है, जो स्वस्थ जीवन के लिए बेहद ही खराब है. इस तरह लगातार वायु गुणवत्ता का खराब स्तर पर रहना लोगों के लिए चिंता का विषय है.

ALSO READ: Bihar Board: छात्रों का इंतजार खत्म, बिहार बोर्ड ने जारी की डेटशीट, इस दिन से होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version