Muzaffarpur Weather News: मेला घूमने जाने से पहले जान लें कैसा रहेगा शहर का मौसम, IMD ने जारी किया अपडेट

Muzaffarpur Weather News: नवरात्रि के 9वें दिन जिले में मौसम को लेकर IMD ने अपडेट जारी किया है। मेला घूमने निकलने से पहले एक बार जरूर पढ़ें आखिर विभाग ने मौसम को लेकर क्या कहा?

By Aniket Kumar | October 11, 2024 7:55 AM
feature

Muzaffarpur Weather News: आज नवरात्रि 2024 का 9वां दिन है। आज मां के सिद्धिदात्री रूप की पूजा की जाती है। हर साल की तरह इस साल भी शहर में काफी धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा अर्चना हो रही है। जगह-जगह भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। बाजार में भी काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है। अब तक मौसम ने भी बाजार का पूरा साथ दिया है। वहीं आज यानी शुक्रवार के मौसम के मिजाज को लेकर आईएमडी ने अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में जिले के किसी भी हिस्से में बारिश देखने को नहीं मिली है। हालांकि, दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और मौसम खुशनुमा बना रहा।

ये रहेगा तापमान

IMD की ताजा अपडेट के अनुसार, आज यानी शुक्रवार को जिले में बादल छाए रहेंगे। हालांकि, इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है। वहीं अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम 25 और अधिकतम 33 डिग्री रहेगा। आज लोगों को गर्मी का एहसास नहीं होने वाला है। मौसम खुशनुमा बना रहेगा। इससे लोग दुर्गा पूजा मेले का आनंद ले सकेंगे।

यहां बन रहा वंदे भारत थीम पर पंडाल

इस बार जिले में अलग-अलग थीम पर पंडाल सजाया जा रहा है। मां भवानी भी कई रूपों में इस बार श्रद्धालुओं को दर्शन देने वाली हैं। शहर में बन रहे कई पूजा-पंडालों में से एक अनोखे पंडाल की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रही है। शहर में पहली बार अनोखे तरीके से लोग इस बार मां दुर्गा का दर्शन करेंगे। जिले के चंदवारा इलाके के सोडा गोदाम चौक पर वंदे भारत ट्रेन थीम पर पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा है, जिसकी चर्चा आसपास के इलाकों में खूब हो रही है। लोग अभी से ही इस अनोखे पंडाल को देखने पहुंच रहे हैं। इस बार सोडा गोदाम चौक स्थित इस खास पूजा पंडाल में लोग वंदे भारत ट्रेन पर सवार होकर देवी मां का दर्शन करेंगे। बता दें, यह ट्रेन शहर के स्टेशन (पंडाल में बनाए गए) से लेकर कटरा स्टेशन तक जाएगी। इस पंडाल को लेकर भक्तजन काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version