Muzaffarpur Weather: दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी, लोगों को कनकनी वाली ठंड से मिली राहत, जानिए आज का मौसम
Muzaffarpur Weather: जिले में बीते कुछ दिनों से कनकनी वाली ठंड से लोगों को राहत मिली है. सुबह में कोहरा भी कम देखने को मिल रहा है. दिन में अच्छी धूप निकलने से लोगों को राहत महसूस हो रही है. दिन के तापमान नें भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. जानिए, आज का मौसम अपडेट…
By Aniket Kumar | December 19, 2024 10:08 AM
Muzaffarpur Weather: जिले में बीते तीन-चार दिनों में ठंड से काफी राहत मिली है. न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. दिन में अच्छी धूप से तापमान चढ़ा रहता है. कोहरा भी देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि, सुबह-शाम लोगों को ठंडी महसूस हो रही है. लेकिन, सुबह के 10 बजते ही धूप निकल आती है, जिससे लोगों को काफी राहत महसूस होती है. आज के मौसम को लेकर भी विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. आइए, जानते हैं कैसा रहेगा आज मौसम का मिजाज?
कैसा रहेगा आज का मौसम? (Muzaffarpur Weather)
बीते 24 घंटे में ठंड का मिलाजुल रूप देखने को मिला. सुबह की शुरुआत ठंड से हुई. वहीं दिन चढ़ते-चढ़ते लोगों को अच्छी धूप देखने को मिली. हालांकि, बुधवार को कोहरा देखने को नहीं मिला और आसमान भी साफ दिखा. बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमाना 13 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज को लेकर बताया गया कि आज दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी. गुरुवार को दिन के अधिकतम तापमान 26 डिग्री और रात में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में आसमान साफ रहेगा. पछुआ हवा चलने की भी संभावना है. शनिवार से दिन के तापमान में थोड़ी और बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी.
खराब श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता (Muzaffarpur AQI)
शहर की खराब वायु गुणवत्ता ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है. एक तरफ ठंड और दूसरी तरफ शहर की प्रदूषित हवा ने लोगों को परेशान कर रखा है. बीते कुछ दिनों से जिले की आबो हवा बेहद खराब स्तर पर दर्ज की गई है. हवा इतनी प्रदूषित हो गई है कि लोगों को खुले में सांस लेने में भी दिक्कत महसूस होती है. आज सुबह शहर का AQI 132 दर्ज किया गया है, जो खराब की श्रेणी में है. हालांकि, अन्य दिनों की तुलना में आज AQI लेवल कम है. लेकिन लगातार इस तरह की खराब वायु गुणवत्ता लोगों के स्वस्थ्य जीवन के लिए सही नहीं है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.