शिप के जरिये खाड़ी देशों में जायेगी मुजफ्फरपुर की लीची

Muzaffarpur's litchi will go to Gulf countries

By Vinay Kumar | May 19, 2025 10:16 PM
an image

प्रभात खास लुलु मॉल खुद करेगा प्रबंधन, मेडागास्कर के एक्सपर्ट संभालेंगे व्यवस्था कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण की पटना में हुई बैठक लुलु मॉल के एमडी मो सलीम ने की शिपिंग के जरिये शाही लीची मंगाने की घोषणा इसी सीजन से शिप के जरिये जायेगी लीची, आज एमओयू पर हस्ताक्षर की संभावना उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले की शाही लीची अब शिप के जरिये खाड़ी देशों के लुलु मॉल में जायेगी. वहां करीब 250 लुलु मॉल में लीची की सप्लाई होगी. अफ्रीका के मेडागास्कर के एक्सपर्ट मुजफ्फरपुर की लीची को शिप के जरिये खाड़ी देश भेजेंगे. इस सीजन से ही शिपिंग के जरिये लीची का निर्यात शुरू हो जायेगा. इससे अधिक संख्या में लीची वहां पहुंच पायेगी और ट्रांसपोर्टेशन के खर्चों में भी कमी आयेगी. यह घोषणा लुलु ग्रुप के एमडी मो सलीम ने सोमवार को पटना में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण की ओर से दो दिवसीय बैठक के पहले दिन घोषणा की. मो सलीम ने कहा कि जिस तरह हमलोग शिप के जरिये चीन से लीची का आयात करते हैं, उसी तरह मुजफ्फरपुर से भी लीची का आयात किया जायेगा. इससे सभी लुलु मॉल में शाही लीची की उपलब्धता बनी रहेगी. बैठक में बिहार के आम, केला सहित अन्य मौसमी फलों के निर्यात पर चर्चा हुई, जिसमें बिहार लीची उत्पादक एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह भी शामिल हुए. बैठक के दूसरे दिन मंगलवार को शिपिंग के जरिये लीची भेजने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर होने की संभावना है़ मुजफ्फरपुर लीची का होगा सबसे बड़ा निर्यातक शिपिंग के जरिये खाड़ी देशों में लीची भेजी जाती है तो मुजफ्फरपुर लीची का सबसे बड़ा निर्यातक होगा. अब तक हवाई जहाज से सीमित मात्रा में ही लीची भेजी जाती थी. लीची उत्पादक एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि लुलु मॉल के एमडी की घोषणा के बाद लीची उत्पादकों में खुशी है. यहां से बड़ी संख्या में लीची की आपूर्ति होगी. इससे अच्छी कीमत भी मिलेगी. पहली बार यहां से वर्ष 2023 में लुलु मॉल के प्रतिनिधियों ने 10 टन लीची की खरीदारी की थी. यहां की शाही लीची उन लोगों को काफी पसंद आयी. वर्ष 2024 में करीब 50 टन लीची संयुक्त अरब अमीरात गयी थी. लुलु मॉल के प्रतिनिधियों ने उस वक्त भी शिपिंग के जरिये लीची भेजने की बात कही थी, लेकिन ऐसा कोई प्लान तैयार नहीं हो पाया. अब लुलु मॉल शिपिंग के जरिये यहां की लीची खुद मंगायेगा, यह अच्छी पहल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version