खाड़ी देशों सहित ब्रिटेन जायेगा मुजफ्फरपुर का आम

Muzaffarpur's mango will go to Britain

By Vinay Kumar | May 23, 2025 8:00 PM
an image

लखनऊ की एजेंसी ने किया करार, पांच जून से होगा निर्यात उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर इस बार मुजफ्फरपुर से करीब 60 टन आम खाड़ी देशों सहित ब्रिटेन भेजा जायेगा. किसानों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. लखनऊ की एजेंसी यहां से आम का निर्यात करेगी. इसके लिए एजेंसी ने बोचहां, बंदरा, कांटी और मुशहरी के कई आम बगीचों का निरीक्षण किया है. यहां से पांच जून से आम विदेशों में जाना शुरू हो जायेगा. यहां से पहले बंबई और जर्दा आम भेजा जायेगा. इसके बाद मालदह और किशनभोग आम की आपूर्ति की जायेगी. एजेंसी के प्रतिनिधि दीपक मिश्रा ने कहा कि इस बार हमलोग खाड़ी देशों के अलावा ब्रिटेन में भी आम भेजने की तैयारी कर रहे हैं. इस बार पिछले साल की अपेक्षा दोगुना आम भेजा जायेगा़. पांच जून से आम का निर्यात शुरू हो जायेगा. यहां से आम पहले लखनऊ भेजा जायेगा, फिर वहां से विदेशों में आपूर्ति की जायेगी़ वहीं किसानों ने भी आम के निर्यात होने से आम की अच्छी कीमत मिलने की संभावना जता रहे हैं. तीन साल से विदेश जा रहा मुजफ्फरपुर का आम तीन साल से मुजफ्फरपुर का आम विदेशों में जा रहा है. लखनऊ की एजेंसी ही इसका प्रबंधन कर रही है. तीन साल पहले सीमित मात्रा में ही आम वहां स्वाद के लिए भेजे गये थे. लोगों की पसंद के बाद पिछले वर्ष से आम के निर्यात में तेजी आयी है. जिले में कई किसान ऐसे हैं, जिनके लीची के साथ आम का भी बगीचा है. निर्यात में तेजी से इन्हें फायदा होगा. किसान राधारमण और बबलू शाही ने कहा कि लीची के बाद अब आम की भी डिमांड आ रही है. इससे किसानों को भी फायदा होगा. दो साल पहले जब ट्रॉयल के तौर पर यहां का आम बाहर गया था, तो लोगों ने काफी पसंद किया और उसकी डिमांड की. इस बार हमलोग एजेंसी के माध्यम से मांग के अनुसार आम का कारोबार करेंगे़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version