: सिटी एसपी से मृतक के परिजनों ने की मुलाकात : पंसस तुफैल अहमद की गिरफ्तारी की मांग की : पुलिस आरोपियों के मोबाइल का लोकेशन कर रही ट्रेस संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना के मझौलिया में कबाड़ कारोबारी मो. गुलाब की गोली मारकर हत्या के मामले में नामजद आरोपियों और पेशेवर शूटरों की तलाश तेज कर दी गई है. जिला पुलिस की विशेष टीम मैनुअल (मानवीय) और टेक्निकल इनपुट (तकनीकी जानकारी) के आधार पर आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. चर्चा है कि पड़ोसी जिलों में भी विशेष टीम ने दबिश दी है, हालांकि शुक्रवार देर शाम तक एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुपारी किलरों से मो. गुलाब की हत्या कराई गई है. सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर जांच जारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. फिलहाल, मझौलिया इलाके से दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्याकांड के खुलासे के लिए गठित एसआइटी (विशेष जांच दल) सीसीटीवी फुटेज के अलावा स्थानीय स्तर पर भी जांच और पूछताछ कर सभी बिंदुओं पर जानकारी इकट्ठा कर रही है. परिजनों ने लगाया पंचायत समिति सदस्य पर गंभीर आरोप इधर, मृतक कारोबारी के परिजनों ने शुक्रवार को नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार से मुलाकात की. परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड पंचायत समिति सदस्य तुफैल अहमद है. उनका कहना है कि तुफैल अहमद लंबे समय से उनके परिवार के सदस्यों को अपने निशाने पर रखे हुए था, और जमीन पर कब्जा करना उनका मुख्य पेशा है. परिजनों ने आरोप लगाया कि तुफैल अहमद ने उनके परिवार को नल-जल योजना की पाइपलाइन तक नहीं लगने दी और जमीन को लेकर हमेशा हत्या करने की धमकी देता था. मृतक के भाई का कहना था कि अब उसकी भी हत्या हो सकती है. सिटी एसपी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि पुलिस उनके साथ है और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. क्या थी घटना? गौरतलब है कि बुधवार की रात सदर थाना के मझौलिया में कबाड़ कारोबारी मो. गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के समय वह अपनी कबाड़ की दुकान बंद कर बाहर कुर्सी पर बैठे हुए थे, तभी दो बाइक पर सवार तीन शूटरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद परिजन व आक्रोशित लोगों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर जमकर बवाल किया था. इस संबंध में मृतक की पत्नी ईशा खातून के बयान पर सदर थाने में एफआईआर (प्राथमिकी) दर्ज की गई थी, जिसमें पड़ोसी मोहम्मद तुफैल सहित छह नामजद लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से पंचायत समिति सदस्य समेत सभी नामजद आरोपी गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि हत्या के सभी बिंदुओं पर जांच कर जानकारी जुटाई जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले शूटरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें