30 सितंबर को अंतिम प्रकाशन
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से भी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए-2) नियुक्त करने की अपील की गयी है. ऐसा करने से किसी भी विसंगति या त्रुटि का समाधान प्रारंभिक चरण में ही किया जा सकेगा. जिससे दावा, आपत्ति व अपील की संख्या में कमी आयेगी. बीएलए-2 को बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर काम करने को कहा गया है. अधिकारियों को विशेष रूप से वृद्ध, बीमार, दिव्यांगजन, गरीब व अन्य वंचित वर्गों के मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखने और उन्हें हर संभव सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए गये हैं.
कार्यक्रम 25 जून से 26 जुलाई तक: एन्यूमरेशन फॉर्म का वितरण एवं संग्रहण
27 जुलाई से 31 जुलाई तक: कंट्रोल टेबल का अद्यतीकरण व ड्राफ्ट रोल की तैयारी
1 अगस्त से 1 सितंबर तक: दावा व आपत्ति
30 सितंबर: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है