स्वाद की गुणवत्ता भी बरकरार रहेगी
लीची अनुसंधान केंद्र अच्छी पैदावार के लिए किसानों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दे रहा है. बीते पांच साल में छह हजार किसानों का प्रशिक्षित किया जा चुका है. लीची की फसल को बचाने के लिए फल आने से पहले प्लास्टिक की थैली से ढक दिया जाता है. इससे लीची का फलन भी अच्छा होगा और स्वाद की गुणवत्ता भी बरकरार रहेगी. इससे बाजार में मांग में बढ़ेगी.
क्या लक्ष्य है
पिछले साल दिसंबर में तापमान अधिक होने के कारण लीची का मंजर कम आया, लेकिन जनवरी में अनकूल तापमान के कारण लीची के अच्छे मंजर आये. मार्च और अप्रैल में तापमान में अधिक बढ़ोतरी नहीं हुई तो लीची के अच्छे फलन की उम्मीद की जा रही है. बिहार में तीन लाख टन लीची प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा गया है. किसानों को लीची के बाग में मधुमक्खी का बक्सा रखने की भी सलाह दी जा रही हे. इससे फलन अच्छा होगा. वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल कीटनाशक का उपयोग नहीं करना है. इससे मधुमक्खी को परेशानी होगी. फल बढ़ने पर कीटनाशक का स्प्रे करना चाहिये. जिंक और बोरोन का स्प्रे फिलहाल किया जा सकता है. फंगीसाइट का स्प्रे भी किसान कर सकते हैं.
क्या बोले निदेशक
राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ विकास दास ने कहा कि लीची की फसल बेहतर कैसे हो, इसके लिये किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्लास्टिक के थैले से फल आने से पहले लीची को कवर किया जा रहा है. इससे फसल अच्छी होगी. किसानों को आधुनिक तरीके से खेती की सलाह दी जा रही है. इसके लिए लीची अनुसंधान केंद्र की ओर से ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के तीन जिलों में अगले 48 घंटे होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
इसे भी देखें: Video: दानापुर की खुशबू को अचानक दिल्ली से आया मोदी के मंत्री का फोन, दिया मदद का भरोसा
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध