एनसीआरटीइ की किताबें उपलब्ध नहीं, छात्र हो रहे परेशान

एनसीइआरटी की किताबें बाजार में नहीं होने से छात्र परेशान हैं. कक्षा चार-पांच व सात-आठ की किताबें बाजार में उपलब्ध नहीं हैं.

By Navendu Shehar Pandey | April 14, 2025 9:14 PM
an image

सिलेबस में बदलाव के बाद बाजार में नहीं आयी किताबें

मुजफ्फरपुर.

एनसीइआरटी की किताबें बाजार में नहीं होने से छात्र परेशान हैं. कक्षा चार-पांच व सात-आठ की किताबें बाजार में उपलब्ध नहीं हैं. सिलेबस में बदलाव के कारण किताबें छप नहीं सकी हैं. इस कारण बच्चों को नयी किताबें नहीं मिल रही हैं. जबकि नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हो गया है, लेकिन छात्रों को अभी तक किताबें नहीं मिली हैं. नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही जिले के सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गयी है, लेकिन छात्रों को एनसीइआरटी की किताबें नहीं मिल पा रही हैं. इस वजह से कक्षा चार, पांच, सात व आठ के हजारों छात्र परेशान हैं. यह किताबें अभी तक बाजार में नहीं आयी हैं. बताया जा रहा है कि हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के सिलेबस में बदलाव किया गया है. इस कारण किताबों को छापने में देरी हो रही है. छात्रों को बदले हुए सिलेबस की नयी किताबें जुलाई से पहले मिलने की संभावना नहीं है. नयी किताबें लागू करने से पहले स्कूलों को ब्रिज कोर्स शुरू कराने को कहा है.

एनसीइआरटी का ब्रिज कोर्स क्या है

पिछले साल भी बदला था सिलेबस

पिछले साल भी कक्षा तीन व छह के सिलेबस में बदलाव किया गया था. किताबें नहीं मिलने से सीबीएसइ व केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले हजारों छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है. एनसीइआरटी ने कक्षा चार, पांच, सात व आठ के सिलेबस में बदलाव किया है. इस वजह से नयी किताबें अभी बाजार में नहीं आ सकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version