मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही, तीन शिक्षक निलंबित, एक का रोका वेतन

Negligence in voter revision, three teachers suspended

By ANKIT | July 10, 2025 9:24 PM
an image

:: जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की कार्रवाई, विभागीय कार्यवाही भी शुरू की गयी

विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम में शिथिलता व लापरवाही बरते जाने पर डीईओ कुमार अरविंद सिन्हा ने तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. वहीं एक शिक्षक का वेतन रोक दिया गया है. नगर आयुक्त की अनुशंसा पर उमवि भगवानपुर मुशहरी के शिक्षा सेवक सह बीएलओ जगलाल चौधरी का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं नगर आयुक्त की अनुशंसा पर ही प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर के शिक्षक सह बीएलओ रमेश कुमार मिश्रा को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के अधीन कर दिया गया है. इस अवधि में इनका मुख्यालय बीइओ मुशहरी का कार्यालय कर दिया गया है. कांटी विधानसभा निर्वाचनक्षेत्र सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन की अनुशंसा पर उमवि प्रतापपुर पूर्वी के शिक्षक सह बीएलओ मृत्युंजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. जानबूझकर लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आने पर इन्हें विभागीय कार्यवाही के अधीन कर दिया गया है. बीइओ मड़वन कार्यालय इनका मुख्यालय रहेगा. राजकीय बुनियादी विद्यालय केशरावां के शिक्षक सह बीएलओ राज कुमार दास के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गयी है. इनके खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही चलायी जाएगी. निलंबन अवधि में इनका कार्यालय बीइओ कुढ़नी कार्यालय कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version