कॉलेजों की लापरवाही बच्चों के भविष्य पर भारी, रोका गया हजारों विद्यार्थियों का रिजल्ट

कॉलेजों की लापरवाही बच्चों के भविष्य पर भारी, रोका गया हजारों विद्यार्थियों का रिजल्ट

By ANKIT | May 9, 2025 9:56 PM
an image

– स्नातक प्रथम सेमेस्टर का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड, आज से दिखेगा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

विवि की ओर से बताया गया है कि प्रिया रानी राय डिग्री काॅलेज, केसीटीसी रक्सौल, एमजेके काॅलेज बेतिया, आरएलएसवाई काॅलेज बेतिया, एमएस काॅलेज मोतिहारी, नीतीश्वर महाविद्यालय, आरएन काॅलेज हाजीपुर, बीबीआरडी काॅलेज, लालगंज काॅलेज, राजकीय डिग्री काॅलेज शिवहर, ए काॅलेज महुआ, आरएसएस साइंस काॅलेज सीतामढ़ी का नाम शामिल है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने बताया कि काॅलेजों को कई बार रिमाइंडर भेजा गया है. इसके बाद भी उनकी ओर से अबतक प्रायोगिक परीक्षा व इंटरनल का अंक नहीं भेजा गया है. ऐसे में शेष विद्यार्थी प्रभावित न हों, इसको लेकर परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया है.

बढ़ रहा लोड, अंक नहीं भेजेंगे तो दोगुनी होगी परेशानी

विवि की ओर से कहा गया है कि सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद परीक्षा विभाग पर अत्यधिक लोड है. अंक नहीं भेजे जाने के कारण जिन काॅलेजों का रिजल्ट रोका गया है, जब वे अंक भेजेंगे तो फिर से कर्मियों को उनका परिणाम जारी करने में लगाया जायेगा. ऐसे में एक ही कार्य के लिए बार-बार कर्मियों को लगाने से आगे की परीक्षाएं प्रभावित होंगी. स्थिति यह है कि प्रत्येक महीने परीक्षाएं विवि लेगा और लगातार परिणाम जारी होगा. ऐसे में कॉलेजों से सहयोग नहीं मिलने पर सत्र को नियमित रखना मुश्किल है. बता दें कि स्नातक सत्र 2024-28 की अबतक दो सेमेस्टर की परीक्षा हो जानी चाहिए थी, लेकिन अबतक प्रथम सेमेस्टर का ही परिणाम जारी नहीं हो सका है. ऐसे में दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा कब होगी और परिणाम कब आएगा. ये सवाल उठने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version