– स्नातक प्रथम सेमेस्टर का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड, आज से दिखेगा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विवि की ओर से बताया गया है कि प्रिया रानी राय डिग्री काॅलेज, केसीटीसी रक्सौल, एमजेके काॅलेज बेतिया, आरएलएसवाई काॅलेज बेतिया, एमएस काॅलेज मोतिहारी, नीतीश्वर महाविद्यालय, आरएन काॅलेज हाजीपुर, बीबीआरडी काॅलेज, लालगंज काॅलेज, राजकीय डिग्री काॅलेज शिवहर, ए काॅलेज महुआ, आरएसएस साइंस काॅलेज सीतामढ़ी का नाम शामिल है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने बताया कि काॅलेजों को कई बार रिमाइंडर भेजा गया है. इसके बाद भी उनकी ओर से अबतक प्रायोगिक परीक्षा व इंटरनल का अंक नहीं भेजा गया है. ऐसे में शेष विद्यार्थी प्रभावित न हों, इसको लेकर परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया है.
बढ़ रहा लोड, अंक नहीं भेजेंगे तो दोगुनी होगी परेशानी
विवि की ओर से कहा गया है कि सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद परीक्षा विभाग पर अत्यधिक लोड है. अंक नहीं भेजे जाने के कारण जिन काॅलेजों का रिजल्ट रोका गया है, जब वे अंक भेजेंगे तो फिर से कर्मियों को उनका परिणाम जारी करने में लगाया जायेगा. ऐसे में एक ही कार्य के लिए बार-बार कर्मियों को लगाने से आगे की परीक्षाएं प्रभावित होंगी. स्थिति यह है कि प्रत्येक महीने परीक्षाएं विवि लेगा और लगातार परिणाम जारी होगा. ऐसे में कॉलेजों से सहयोग नहीं मिलने पर सत्र को नियमित रखना मुश्किल है. बता दें कि स्नातक सत्र 2024-28 की अबतक दो सेमेस्टर की परीक्षा हो जानी चाहिए थी, लेकिन अबतक प्रथम सेमेस्टर का ही परिणाम जारी नहीं हो सका है. ऐसे में दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा कब होगी और परिणाम कब आएगा. ये सवाल उठने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है