तेजाब से झुलसीं तीन महिला और एक पुरुष, नशे में पड़ोसी ने किया हमला

Acid Attack In Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के सरहचिया गांव में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आयी है. नशे की हालत में एक पड़ोसी ने तीन महिलाओं और एक पुरुष पर तेजाब से हमला कर दिया.

By Anshuman Parashar | December 31, 2024 7:17 PM
an image

Acid Attack In Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के सरहचिया गांव में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आयी है. नशे की हालत में एक पड़ोसी ने तीन महिलाओं और एक पुरुष पर तेजाब से हमला कर दिया. आरोप है कि पड़ोसी विजय शाह को गांजा पीने से मना किया गया था, जिसके बाद उसने घर में घुसकर तेजाब फेंक दिया. घटना में तीन महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनमें एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.

गांजा पीने से माना करने पर आरोपी ने किया तेजाब से हमला

यह घटना सरहचिया गांव में हुई, जहां आरोपी विजय शाह ने घर में घुसकर तेजाब से हमला किया. पीड़ित महिला के अनुसार, आरोपी विजय शाह जबरन उनके घर में गांजा पीने की कोशिश कर रहा था. जब घर के सदस्य सास और देवर ने इसका विरोध किया, तो उसने मारपीट शुरू कर दी. आरोपी ने धमकी दी कि वह सभी को तेजाब से जलाकर मार डालेगा. इसके बाद, एक घंटे बाद वह नशे की हालत में अपने दो साथियों राधे और मुनचुन के साथ फिर से घर में घुस आया. शोर मचने पर घर की महिला बचाने आई, तो आरोपियों ने उसे भी पीटा और फिर तेजाब से हमला कर दिया.

इस मामले में पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए SKMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के बर्न वार्ड में इनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह हमला आपसी रंजिश के कारण किया गया. SKMCH थानेदार गौतम कुमार ने कहा कि पीड़ित महिला ने बयान दिया है कि आरोपी ने तेजाब फेंका. घटना की रिपोर्ट औराई थाने को भेजी जा चुकी है. मुजफ्फरपुर के औराई थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़े: BPSC 70वीं परीक्षा रद्द होगी या नहीं, मंत्री विजय चौधरी ने दी बड़ी जानकारी, जानें क्या कहा

फरार आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद आरोपी और उसके साथी फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version