अब उत्तर बिहार से पटना आना होगा आसान, बहुत जल्द शुरू होने जा रहा यह बाइपास

New Bypass in Bihar: मुजफ्फरपुर बाईपास पर इसी महीने से परिचालन शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बाईपास के कपरपुरा आरओबी के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिया. इसके अलावा मुजफ्फरपुर-रामदयालुनगर रेलखंड की गोबरसही रेलवे गुमटी संख्या चार पर रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का इंतजार अब खत्म हुआ. इस दिन में मुख्यमंत्री ने इसका शिलान्यास किया.

By Rani | August 1, 2025 12:22 PM
an image

New Bypass in Bihar: मुजफ्फरपुर बाईपास पर इसी महीने से परिचालन शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बाईपास के कपरपुरा आरओबी के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिया. इस बाईपास के शुरू होते ही उत्तर बिहार के जिलों के लिए राजधानी पटना जाना आसान हो जाएगा. शहर को भी जाम काफी हद तक मुक्ति मिल जाएगी.

गोबरसही आरओबी का खत्म हुआ इंतजार

इसके अलावा मुजफ्फरपुर-रामदयालुनगर रेलखंड की गोबरसही रेलवे गुमटी संख्या चार पर रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का इंतजार अब खत्म हुआ. इस दिन में मुख्यमंत्री ने इसका शिलान्यास किया. यहां आरओबी बनाने की कवायद साल 2023 से ही चल रही थी. मिली जानकारी के अनुसार गोबरसही में आरओबी के निर्माण के लिए 30 महीने की समय सीमा निर्धारित की गई है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रोलवे गोबरसही गुमटी को स्थायी रूप से बंद कर देगा.

आरओबी के चारों ओर होगा ढ़लान

जानकारी के अनुसार गोबरसही आरओबी चार आर्म (चारों दिशाओं में ढ़ालान) का होगा. इसका एक आर्म माड़ीपुर बिजली कार्यालय और दूसरा डुमरी रोड की तरफ होगा. इससे शहर से सीधे सकरी होकर हाजीपुर-पटना एनएच पर अवागमन होगा. वहीं, भगवानपुर और रामदयालु की तरफ एक-एक आर्म होगा. इससे हाइवे पर भी जाम की समस्या से निजात मिलेगी. बता दें कि गोबरसही रेलवे गुमटी से प्रतिदिन औसतन 102 ट्रेनें व मालगाड़ियां गुजरती हैं. जिससे हर 10 से 15 मिनट पर गुमटी बंद करनी होती है.

साल 2023 से शुरू है आरओबी निर्माण की कवायद

गोबरसही गुमटी पर आरओबी निर्माण की कवायद साल 2023 से ही शुरू है. इसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड और रेलवे कॉस्ट शेयरिंग के आधार पर होगा. साल 2024 में प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद इसकी डिजाइन को लेकर समस्या उत्पन्न होती रही. जिसकी वजह से अब तक यहां तीन बार डिजाइन बदली जा चुकी है. बता दें कि जो डिजाइन पहली बार बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने तैयार की थी, अब उसकी ही डिजाइन पर निर्माण होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

15 अगस्त से पहले पूरा होगा बाइपास का काम

बहुप्रतीक्षित 17 किमी लंबे मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन बाईपास (मधौल-सदातपुर) का सपना 13 साल बाद पूरा हो जाएगा. साल 2012 से शुरू बाइपास का काम अब 15 अगस्त से पहले पूरा कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने गुरुवार को निर्माणाधीन हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कपरपुरा में निर्माणाधीन आरओबी के निर्माण कार्य को देखा. इसके अलावा उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को 15 अगस्त से पहले पुल को आवागमन के लिए चालू करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें: सावधान! बिहार में अब बॉडी वॉर्न कैमरों से कटेगा ई-चालान, ऑनलाइन रखी जाएगी नजर

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version