दिल्ली स्टेशन भगदड़: नाना-नानी के साथ लौट रही थी बिहार, भीड़ ने रौंदा तो छूट गए नातिन के प्राण
New Delhi Station Stampede: शनिवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ में मुजफ्फरपुर की सुरुचि की दबने से मौत हो गई है. भीड़ ने किशोरी को कुचल दिया. वह अपने नाना-नानी के साथ बिहार लौट रही थी. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | February 16, 2025 2:01 PM
New Delhi Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है. भारतीय रेलवे ने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. हादसे में बिहार के 9 लोगों की जान चली गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची इस भगदड़ में लोगों की मृत्यु पर मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान और घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है. मृतकों की लिस्ट में मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के बहादुरपुर गांव की एक 11 साल की बच्ची भी शामिल है. मृतका अपने नाना-नानी के साथ दिल्ली रहती थी. बच्ची का नाम सुरुची बताया जा रहा है.
नाना नानी के साथ बिहार लौट रही थी सुरुचि
जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ की शिकार हुई सुरुचि अपने नाना नानी के साथ दिल्ली रहती थी. उसके नाना नानी का घर समस्तीपुर के ताजपुर में है. वे लोग दिल्ली से ताजपुर के लिए ट्रेन पकड़ने नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति हो गई और उसी में सुरुचि दब गई, जिससे उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद उसका शव गांव लाया जा रहा है. सुरुचि के पिता का नाम मनोज साह बताया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली हादसे में मृतकों की लिस्ट में बिहार के ये लोग शामिल-
मुजफ्फरपुर की सुरुचि (11) नवादा की पूजा कुमारी (8) बक्सर की आशा देवी (79) पटना की ललिता देवी (35) नीरज कुमार राय (12) समस्तीपुर की कृष्णा देवी (40) सारण की पूनम देवी (35) नवादा की शांति देवी (40) समस्तीपुर के विजय साह (15)
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.