विधानसभा चुनाव में नये इवीएम एम-3 का होगा इस्तेमाल

विधानसभा चुनाव में नये इवीएम एम-3 का होगा इस्तेमाल

By Prabhat Kumar | April 15, 2025 10:17 PM
an image

– जिले में हैदराबाद से आयेगा 10400 इवीएम, बीयू और वीवी पैट

– 25 मई से शुरू होगा एफएलसी

जिले में विधानसभा चुनाव में नए इइवीएम एम-3 का इस्तेमाल होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने इसके लिए 10,400 नए इवीएम आवंटित किया है. 21 अप्रैल तक बीयू, सीयू और बीवीपैट वेयर हाउस में आ जाएगा. यह देश का सबसे उन्नत इवीएम है. वही दूसरी ओर चुनाव में मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी व शिवहर को 5650 इवीएम सेट भेजा जाएगा. इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है. बता दें कि पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे उन्नत तकनीक के इवीएम का उपयोग हो रहा है. इससे पहले उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में इसका इस्तेमाल हो चुका है. चुनाव आयोग द्वारा चुनावों को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए किया जाता है.

25 मई से होगा एफएसएल

नया इवीएम का 25 मई से फस्ट लेवल चेकिंग किया जाएगा. यह 32 दिन तक चलेगा. यह कार्य 25 इंजीनियर के टीम के जिम्मे होगा. चुनाव पहले एफएसएल किया जाता है. इसके बाद रैंडम चेकिंग होता है. राजनीतिक दलों के सामने मॉक पॉल कराया जाता है.

एम 3 इवीएम की विशेषताएं

एम3 ईइवीएम पिछली ईवीएम की तुलना में अधिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है. इसमें अनधिकृत पहुंच और छेड़छाड़ को रोकने के लिए एन्क्रिप्शन और अन्य तकनीकी सुरक्षा उपाय शामिल हैं. एम3 ईवीएम में मतदाता की पहचान को और मजबूत करने के लिए वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) को एकीकृत किया जा सकता है. वीवीपीएटी एक पर्ची छापती है जो मतदाता को यह सत्यापित करने की अनुमति देती है कि उनका वोट सही ढंग से दर्ज किया गया है.अधिक उम्मीदवारों और मतदाताओं के डेटा को स्टोर करने की क्षमता होती है. इन मशीनों में त्रुटि का पता लगाने के लिए बेहतर तंत्र होते हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चले. मशीनें स्टैंडअलोन डिवाइस के रूप में काम करती हैं. एम3 ईवीएम को टिकाऊ बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version