Bihar News: औद्योगिक क्षेत्र मोतीपुर में 1.22 लाख वर्ग फुट में नये यूनिट के लिए शेड तैयार, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
Bihar News: औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) ने मुजफ्फरपुर के औद्योगिक क्षेत्र मोतीपुर में एक महत्वपूर्ण पहल की है. यहां प्लग एंड प्ले योजना के तहत 1.22 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में आधुनिक औद्योगिक शेड तैयार किए गए हैं.
By Paritosh Shahi | May 13, 2025 8:38 PM
Bihar News: बियाडा के अधिकारियों के अनुसार यह परियोजना निवेशकों और उद्यमियों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी, जो तुरंत अपना उत्पादन कार्य शुरू करना चाहते हैं. तैयार शेड में बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे इकाइयों को सेटअप करने में लगने वाला समय और लागत काफी कम हो जाएगा. शेडों का निर्माण आधुनिक मानकों के अनुसार किया गया है, और इनमें विभिन्न प्रकार के उद्योगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया है. प्लग एंड प्ले औद्योगिक नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
निवेशकों को आमंत्रित कर रहा बियाडा
बियाडा की ओर से प्लग एंड प्ले के तहत यूनिट लगाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है. जिसमें आधिकारिक सोशल पेज से ऑन लाइन आवेदन और खाली जगह के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है. बताया गया है कि प्लग एंड प्ले के तहत मोतीपुर में कुल 2.69 लाख वर्ग फुट का एरिया है. जिसमें 1.22 लाख वर्ग फुट क्षेत्र नये यूनिटों के लिए खाली है.
बियाडा के अधिकारी के अनुसार प्लग एंड प्ले सुविधा से नये उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहन मिलेगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए यह योजना विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि उन्हें अपनी इकाई स्थापित करने के लिए लंबी प्रक्रियाओं और भारी निवेश से मुक्ति मिलेगी. बता दें कि इससे पहले बेला औद्योगिक क्षेत्र में प्लग एंड प्ले योजना के तहत बैग से लेकर टेक्सटाइल क्लस्टर को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर काफी पहचान मिली है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.