Muzaffarpur : जमीन विवाद को लेकर एनएच जाम, पुलिस से नोंक-झाेक

Muzaffarpur : जमीन विवाद को लेकर एनएच जाम, पुलिस से नोंक-झाेक

By ABHAY KUMAR | May 6, 2025 10:17 PM
feature

मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड पर यातायात ठप, महिला सिपाही हुई चोटिल जाम समर्थक ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में पूर्व से दो पक्षों में चल रहा जमीन विवाद मंगलवार को सतह पर आ गया. एक पक्ष की गुड़िया देवी अपने परिवार के साथ सड़क पर उतर गयी. उसने सपरिवार ईंट, रोड़ा, बांस से एनएच-28 को पिपरी चौक के निकट जाम कर दिया. इस कारण मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड पर आवागमन ठप हो गया. सूचना पर पहुंचे पूर्व मुखिया सोहन प्रसाद ने जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन लोग नहीं माने. जाम समर्थक बार-बार दूसरे पक्ष पर परेशान करने का आरोप लगा रहे थे़ साथ ही न्याय की मांग कर रहे थे. सूचना पर पुलिस जाम हटाने जामस्थल पर पहुंची. इस दौरान जाम समर्थक को पुलिस से नोकझोंक भी हुई. इस दौरान महिला सिपाही पल्लवी चोटिल हो गयी़ जाम समर्थक पुलिस पर दूसरे पक्ष से मिलकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रही थी. उसके बाद पुलिस ने जाम समर्थकों को हिरासत में ले लिया़ उसके बाद जाम समाप्त हुआ. पीड़िता गुड़िया देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पट्टीदार पूर्व सरपंच मदन राय हैं. उसके पिता की मौत हो गयी थी. उसके बाद पूर्व सरपंच ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी. उसके बाद उसकी मौत हो गयी. उसके बाद उसके भाई की पत्नी से पूरा जमीन निबंधन करा लिया. साथ ही उसकी दूसरी शादी कराकर पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया. कोर्ट में केस करने गयी तो उसकी मां को ट्रेन से गिरा कर मार डालने का प्रयास किया गया. इसकी शिकायत पुलिस-प्रशासन से की गयी. लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला. मंगलवार को भी उसके साथ मारपीट की गयी. इससे असहाय होकर वह सड़क जाम करने पर विवश हो गयी. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि मेरे कार्यकाल में इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गयी है़ मामले की छानबीन की जा रही है .

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version