कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक अमिताभ दूबे ने की प्रेसवार्ता दीपक – 1 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नीतीश कुमार की सरकार दबाव में काम कर रही है. इसका असर राज्य के शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न क्षेत्रों में साफ दिखायी दे रहा है. यह बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक अमिताभ दूबे ने छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन में प्रेसवार्ता के दौरान कही. कहा कि बिहार विधानसभा के मद्देनजर पार्टी के मेनिफेस्टो को तैयार करने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन से बात करने के बाद पत्रकार वार्ता की जा रही है. सही प्रबंधन नहीं होने से बिहार में हर साल खर्च के बाद भी बाढ़ आपदा है. स्कूल काॅलेज मे शिक्षा और खेलकूद का माहौल नहीं है. अब भी बिहार में वृद्धा और विकलांग चार सौ प्रतिमाह पर गुजारा करने को मजबूर हैं. राज्य में आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, आशा बहनों का भी मानदेय सही नहीं होने से उनका भविष्य असुरक्षित है. विभिन्न संगठन से बात के दौरान पता चला कि जनता अब नयी व्यवस्था चाहती है. कांग्रेस पार्टी बिहार में विभिन्न संगठनों और सिविल सोसाइटीज से बात कर सरकार से अपेक्षा जान रही है. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद मुकुल, उमेश राम, कांटी प्रखंड प्रमुख कृपा शंकर शाही, जिला प्रवक्ता समीर मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें