पोर्टल पर नामांकित छात्रों का डेटा नहीं, कार्रवाई की चेतावनी

पोर्टल पर नामांकित छात्रों का डेटा नहीं, कार्रवाई की चेतावनी

By LALITANSOO | June 10, 2025 8:19 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

नामांकन पखवाड़ा के दौरान विभिन्न विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं का डेटा अभी तक इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है. जिस पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने गंभीर चिंता व्यक्त की है. मंगलवार को नामांकन पखवाड़ा के समय की गयी समीक्षा के दौरान यह चौंकाने वाला मामला सामने आया कि सत्र 2025-26 में नामांकित एक भी छात्र का डेटा पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है. इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ सुजीत कुमार दास ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिया है. उन्होंने सभी बीइओ, सभी लेखा सहायक-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर व प्रखंड संसाधन केंद्र को आदेश दिया है कि वे तीन दिनों के भीतर अपने-अपने प्रखंडों के विद्यालयों में नये नामांकित छात्र-छात्राओं का डेटा इ-शिक्षाकोष एप पर अपलोड करना सुनिश्चित करें. अनुपालन न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version