मुजफ्फरपुर में बूथ पर नहीं लगेगी लंबी कतार, जिले में बढ़ जायेंगे 800 मतदान केंद्र
Bihar: चुनाव आयोग का यह निर्णय न केवल मतदान प्रक्रिया को अधिक सरल बनाएगा, बल्कि यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक मतदाता को बिना किसी असुविधा के अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिले. नए मतदान केंद्रों की स्थापना से मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता भी बढ़ेगी.
By Paritosh Shahi | April 20, 2025 7:24 PM
Bihar, प्रभात कुमार , मुजफ्फरपुर: चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुगम और सुलभ बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अब प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1200 कर दी जाएगी. इससे जिले में करीब 800 बूथ बढ़ जायेंगे. इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गयी है. पिछले लोकसभा चुनाव में कुल बूथों की संख्या 3481 था., जो अब बढ़कर 4281 हो जाएगा. सबसे अधिक बूथ कुढ़नी विधान सभा में है. मतदाताओं की संख्या की बात करें तो जिले में कुल 3445658 वोटर है. इसमें 18 लाख 12 हजार 622 पुरुष और 16 लाख 32 हजार 937 है.
इवीएम और वीवीपीएटी की बढ़ जाएगी संख्या
बूथ की संख्या अधिक होने से मतदान प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव आएगा.आयोग के इस निर्णय से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीनों का डिमांड अधिक होगा. साथ ही, चुनाव संचालन का खर्च भी बढ़ेगा, नए मतदान केंद्रों के लिए अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता होगी. अनुमान है कि देशभर में 3 लाख से भी अधिक नए मतदान केंद्रों की स्थापना करनी पड़ सकती है. इस बड़े पैमाने पर होने वाले विस्तार के लिए व्यापक योजना और संसाधनों की आवश्यकता होगी.
चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए बूथ की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.नए मतदान केंद्रों की स्थापना से मतदाताओं को लंबी कतारों में खड़े होने से मुक्ति मिलेगी और मतदान प्रक्रिया में लगने वाला समय भी कम होगा. इसके अतिरिक्त, यह कदम दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं के लिए भी फायदेमंद साबित होगा, जिन्हें पहले मतदान केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई होती थी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.