गड़बड़झाला
-प्रशासन की ऑडिट टीम में सौंपी रिपोर्टMuzaffarpur News बंदरा प्रखंड की मतलुपुर पंचायत में वित्तीय गड़बड़ी की गयी है. 2022-23 में योजनाओं पर खर्च के लिए आवंटित 79 लाख रुपये से अधिक की राशि पंचायत ने खर्च ही नहीं की. यह जानकारी पंचायत की ऑडिट रिपोर्ट में उजागर हुई है. ऑडिट टीम ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंप दी है. इसमें इस गड़बड़ी का उल्लेख किया गया है.
79 लाख रुपये खाते में ही पड़े रह गये
विकास कार्यों पर सवाल उठने लगे
अंकेक्षण दल ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप कर उक्त राशि से विकास कार्यों को शुरू कराने का आग्रह किया है. साथ ही, पंचायत के कामकाज की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने का भी सुझाव दिया है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की वित्तीय गड़बड़ी को रोका जा सके. इस बड़े वित्तीय गोलमाल के सामने आने से पंचायत के कामकाज और विकास कार्यों पर सवाल उठने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है