जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू

Nomination process for election begins

By Premanshu Shekhar | April 24, 2025 8:33 PM
an image

विभिन्न पदों के लिए कुल 42 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र किया दाखिल . संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नामांकन 25 अप्रैल तक चलेगा. नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 42 उम्मीदवारों ने आरओ शंभूनाथ सिंह के कक्ष में पहुंचकर अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जहां एआरओ चंदन कुमार चंचल उर्फ राजेश कुमार भी दिन भर मौजूद रहे. सभी उम्मीदवार बारी बारी से बजरंग बली मंदिर में पहुंच माथा टेक पूजा अर्चना कर अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए निकल पड़े. आज प्रथम दिन जिन प्रत्याशियों ने नामांकन किया उनमें :-अध्यक्ष पद के लिए (1) रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकर (2) मुन्नी चौधरी, उपाध्य्क्ष पद -(1) विनोद कुमार (2) जयमंगल प्रसाद (3) रंजना सिंह (4) राजेश कुमार (5) अरबिंद कुमार सिंह, महासचिव पद-(1) संजय कुमार सिंहा (2) सचिदानंद सिंह(3) चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव-(1) चन्द्र शेखर आजाद (2) रुबी देवी(3) शिवनाथ साह (4) विभूति नाथ झा (5) बलराम कुमार (6) साकेत कुमार (7) सुनील कुमार (8) श्वेता ठाकुर (9) हेमंत कुमार, सहायक सचिव-(1) आशीष कुमार सिंहा(2) भारत भूषण(3) सोनू कुमार(4) अमित रंजन कुमार(5), शशि कुमार राय, आडिटर-(1) पंकज कुमार(2) वीरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष-(1) सुधीर कुमार ओझा, विजिलेंस सदस्य-(1) प्रवीण कुमार(2) अनिल कुमार(3) मनोज कुमार(4) शिशिर कुमार, वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य-(1) राधाकान्त तिवारी(2) रमेश केजरीवाल(3) सुनील कुमार ओझा(4) रविन्द्र कुमार सिंह, कार्यकारणी सलस्य-(1) प्रेम प्रकाश(2) प्रदीप कुमार वर्मा (3) बेबी कुमारी(4) शिल्पी कुमारी(5) नागेन्द्र भगत(6) मुमताज अंसारी, लाईब्रेरी सदस्य-राज कुमार शर्मा शामिल हैं. वही 9 मई को चुनाव होगा वहीं उसके अगले दिन मतों की गिनती होगी . मतों की गिनती पुरा होते हीं चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी .

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version