जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर आज से नामांकन

Nominations for elections begin today

By Premanshu Shekhar | April 23, 2025 8:41 PM
an image

24 व 25 अप्रैल को नामांकन एवं 9 मई को होगा चुनाव संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होकर 25 अप्रैल तक चलेगी . वही 9 मई को चुनाव होगा. वहीं उसके अगले दिन मतों की गिनती होगी. मतों की गिनती पूरा होते हीं चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी. रिटर्निंग अफसर अधिवक्ता शंभूनाथ प्रसाद सिंह ने बार एसोसिएशन चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें 24 व 25 अप्रैल को नामांकन करने की तिथि घोषित की गयी है. वहीं 9 मई को मतदान होगा. अगले दिन मतों की गिनती कर रिजल्ट जारी किया जायेगा़ 24 व 25 अप्रैल को बार के सभी पदों पर चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल प्रक्रिया होगी. 28 अप्रैल को नामांकन पत्र की जांच होगी वहीं 29 अप्रैल को शाम चार बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के एक पद, उपाध्यक्ष के तीन पद, महासचिव के एक पद, संयुक्त सचिव के तीन पद, सहायक सचिव के तीन पद, कोषाध्यक्ष के लिए एक पद, ऑडिटर के दो पद, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के पांच पद, कार्यकारिणी सदस्य के सात पद, पुस्तकालय समिति सदस्य के तीन पद और निगरानी समिति सदस्य के तीन पदों पर चुनाव होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version