मुजफ्फरपुर. राज्य कर विभाग ने जीएसटी रिटर्न नहीं भरने वालों को नोटिस जारी किया है. व्यवसायियों को अब रोज के हिसाब से पेनाल्टी के हिसाब से रिटर्न भरना होगा. विभाग की ओर से पिछले एक महीने से लगातार स्कूटनी की जा रही है. ऐसे व्यवसायियों को चिह्नित किया जा रहा है, जो समय से रिटर्न नहीं दाखिल कर रहे हैं. इन कारोबारियों को फिलहाल नोटिस भेजा गया है. यदि वह रिटर्न नहीं दाखिल करते हैं तो विभागीय स्तर पर जांच की जायेगी. टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि ऐसे कारोबारियों को नोटिस आया है, जिन्होंने रिटर्न नहीं दाखिल किया है. मुख्यालय स्तर से अब सभी कारोबारियों की मॉनीटिरिंग की जा रही है. रिटर्न नहीं भरने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें