कुख्यात शराब माफिया बबुआ डॉन पिस्टल व स्मैक के साथ गिरफ्तार

कुख्यात शराब माफिया बबुआ डॉन पिस्टल व स्मैक के साथ गिरफ्तार

By CHANDAN | April 21, 2025 7:44 PM
an image

: मिठनपुरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मस्जिद चौक पर दबोचा : एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, 120 पुड़िया स्मैक, दो मोबाइल बरामद : बबुआ डॉन के खिलाफ जिले में थानों 20 प्राथमिकी पहले से है दर्ज : पुलिस उसके मोबाइल के कॉल डिटेल्स के आधार पर कर रही जांच संवाददाता, मुजफ्फरपुर फोटो:: दीपक 12 व 13 मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान कुख्यात शराब माफिया अजय झा उर्फ बबुआ डॉन को गिरफ्तार किया गया है. नगर डीएसपी वन सीमा देवी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है. बबुआ डॉन सकरा थाना के धर्मागतपुर गंगटी गांव का रहने वाला है. उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, 120 पुड़िया स्मैक, एक बाइक व दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस ने शराब की बरामदगी की आशंका पर उसके पैतृक आवास पर भी रेड की गयी है. लेकिन, कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि सोमवार की सुबह मिठनपुरा थाने की पुलिस मस्जिद चौक पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक बुलेट बाइक सवार संदिग्ध को रोका गया. उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक देसी पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ. पास में एक बैग मिला है इसमें 120 पुड़िया स्मैक मिला है. इसके बाद बाइक सवार को गिरफ्तार करके मिठनपुरा थाने लाया गया. पूछताछ के दौरान उसकी पहचान कुख्यात शराब माफिया अजय झा उर्फ बबुआ के रूप में किया गया. इसके बाद प्रभारी सिटी एसपी के प्रभार में होने के कारण वह भी मिठनपुरा थाने पहुंच कर पूछताछ की. उसने बताया कि वह झारखंड, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, बंगाल, अरुणाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों से शराब की खेप मंगवा कर मुजफ्फरपुर समेत आसपास के जिलों में शराब की सप्लाई करता है. उसके खिलाफ जिले के अलग- अलग थाने में 20 प्राथमिकी दर्ज है. इसमें हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, चोरी व शराब तस्करी से जुड़ा अधिकांश मामला है. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया है कि नेपाल के रास्ते मादक पदार्थ की खेप मंगवाकर भी जिले में सप्लाई करता है. :: 2010 में गाली देने पर गोली मारकर कर दी थी हत्या बबुआ डॉन जिले में 15 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि बबुआ डॉन से जब पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि 2010 में एक बाइक सवार ने उसको गाली देने के बाद थप्पड़ चला दिया था तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह शराबबंदी से पहले जिले में बाइक चोरी का सबसे बड़ा नेटवर्क चलाता था. जबसे शराबबंदी हुई इसके बाद वह शराब कारोबार करने लगा. जिले के टॉप फाइव शराब माफियाओं में शामिल है. वह 2017 में गिरफ्तार हुआ था. इसके अलावा उत्पाद विभाग की टीम ने भी एक बार गिरफ्तार किया था. जिला पुलिस अब तक चार बार जेल भेज चुकी है. सकरा में सबसे अधिक मामला है दर्ज बबुआ डॉन के खिलाफ सबसे अधिक सकरा थाने में 14 मामला दर्ज है. इसके अलावा समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी व दरभंगा जिला के सिमरी में शराब तस्करी को लेकर मामला दर्ज है. सकरा में हाल में कंटेनर से शराब बरामदगी के दो मामला उसके खिलाफ दर्ज किया गया है. जिन कांडों में वह फरार चल रहा है, उसमें रिमांड किया जाएगा. बबुआ डॉन के आलीशान घर देख पुलिस हैरान शराब माफिया बबुआ डॉन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम उसके सकरा थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गंगटी स्थित उसके आवास पर छापेमारी करने पहुंची. उसके आलीशान घर व अंदर का इंटीरियर देखकर पुलिस की आंखें खुली की खुली रह गयी. बड़े शहरों की तरह घर में हर सुविधा थी. ग्रामीण एसपी का कहना है कि उसकी संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव पहले से तैयार है, उसको और अपडेट किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version