स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए अब 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन

Now apply online till 30 May

By LALITANSOO | May 15, 2025 9:20 PM
feature

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए अब 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन हो सकेगा. गुरुवार काे डीएसडब्ल्यू प्राे. आलाेक प्रताप सिंह की ओर से तिथि विस्तारित करते हुए 16 से 30 मई तक आवेदन के लिए पाेर्टल खुला रखने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि जून में मेरिट लिस्ट जारी करते हुए एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजाें में साइंस, आर्ट्स और काॅमर्स के दाे लाख से अधिक सीट निर्धारित है. इन काॅलेजाें में सत्र 2025-29 में भी मेरिट के आधार पर ही एडमिशन लिया जायेगा. विश्वविद्यालय स्तर से मेरिट तैयार कर काॅलेज आवंटित किया जायेगा. बिहार बाेर्ड के इंटर का रिजल्ट मार्च में जारी कर दिया गया. महीने भर में यानी गुरुवार तक 1.08 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. बता दें कि पहले एक महीने के लिए पाेर्टल खाेला गया था. इस बीच सीबीएसई ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version