फ्रॉड से बचाव पर भारी ग्राहकों की जेब
::: होम व प्रॉपर्टी लोन की बढ़ रही है संख्या, एक साल में 10 हजार से अधिक नॉन-एन्कम्ब्रन्स सर्टिफिकेट के लिए रजिस्ट्री ऑफिस में आवेदन
::: 1980 से पहले के दस्तावेज की खोजबीन व मिलान करना हो रहा मुश्किल, नहीं मिलने पर परेशानी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
समझें क्या है ”लिंक डीड”
लिंक डीड यह दर्शाता है कि गिरवी रखी जाने वाली ज़मीन पर 28-33 साल पहले किसका मालिकाना हक था. इसमें उस समय के दस्तावेज़ में अंकित खाता-खेसरा और रकबा, गिरवी रखे जाने वाले जमीन के रजिस्ट्री डीड से मेल खाता है या नहीं, इसकी जांच होती है. इसके अलावा, इन 28-33 सालों के बीच कितने लोगों ने उस जमीन की खरीद-बिक्री की है, इन सभी बिंदुओं की जांच के लिए बैंक रजिस्ट्री ऑफिस से लिंक डीड की सर्टिफाइड कॉपी निकलवाते हैं. इसके लिए बैंक ग्राहक से मोटी फीस लेकर अपने लीगल एडवाइजर को देते हैं.नॉन-एन्कम्ब्रन्स सर्टिफिकेट सिर्फ खानापूर्ति
कोट :::
मनीष कुमार, जिला अवर निबंधक, मुजफ्फरपुर B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है