नशील दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ दिवस पर आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया. प्रधान जिला न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमार सिंह के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में जिला व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम गिरधारी उपाध्याय, पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल एक्सक्लूसिव नूर सुल्ताना, स्पेशल एक्सक्लूसिव कोर्ट प्रथम अमित कमार सिंह, एक्सक्लूसिव स्पेशल कोर्ट द्वितीय द्वितीय नरेंद्र पाल सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमार सहित अन्य शामिल रहे. साथ ही एनडीआर भवन में भी सभी पैनल अधिवक्ताओं व पारा विधिक स्वयंसेवकों के बीच जिला विधि सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने शपथ समारोह का आयोजन किया. इसके बाद जिला बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन में भी शपथ ग्रहण कराया गया. इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम कुमार ठाकुर, सचिव सच्चिदानंद सिंह व एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव राजीव रंजन मुख्य रूप से मोजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें