जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने कराया न्यायाधीश और वकीलों का शपथ ग्रहण

Oath taking ceremony of judges and lawyers

By Vinay Kumar | June 26, 2025 7:44 PM
an image

नशील दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ दिवस पर आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया. प्रधान जिला न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमार सिंह के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में जिला व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम गिरधारी उपाध्याय, पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल एक्सक्लूसिव नूर सुल्ताना, स्पेशल एक्सक्लूसिव कोर्ट प्रथम अमित कमार सिंह, एक्सक्लूसिव स्पेशल कोर्ट द्वितीय द्वितीय नरेंद्र पाल सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमार सहित अन्य शामिल रहे. साथ ही एनडीआर भवन में भी सभी पैनल अधिवक्ताओं व पारा विधिक स्वयंसेवकों के बीच जिला विधि सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने शपथ समारोह का आयोजन किया. इसके बाद जिला बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन में भी शपथ ग्रहण कराया गया. इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम कुमार ठाकुर, सचिव सच्चिदानंद सिंह व एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव राजीव रंजन मुख्य रूप से मोजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version