विश्व तंबाकू दिवस पर सभी कॉलेजों में होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत व संबद्ध डिग्री महाविद्यालय 31 मई को विश्व तंबाकू दिवस मनाया जायेगा. कुलपति ने इस बारे में सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया है, जिसके तहत तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसानों के बारे में लोगों को जागरूक करने करने के लिए 31 मई को तंबाकू, शराब या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का त्याग करने की शपथ लेने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन करना है. सभी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी सूचित किया गया है. वहीं कार्यक्रम का संक्षिप्त रिपोर्ट जियो टैग फोटो पीडीएफ इ-मेल करने की बात कही गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें