दीपक 1
सर्किट हाउस में विवि के अधिकारियों संग विधान परिषद की शिक्षा समिति ने की बैठक
बिना निविदा के एक एजेंसी को 37 लाख रुपये देने पर भी समिति ने उठाए सवाल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
कंपनी का बिल 20 करोड़ रुपये का
करीब तीन घंटे तक चली बैठक
——————–
शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरपुर.
सर्किट हाउस में शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए तिरहुत प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ ने बिहार विधान परिषद की शिक्षा समिति को ज्ञापन सौंपा. इसमें प्रमंडल के सभी जिलों के शिक्षकों के अपनी समस्याओं के निदान व शिक्षा विभाग के कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार से समिति को अवगत कराया. जिला इकाई मुजफ्फरपुर माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से जिले के शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं का प्रतिवेदन समिति को सौंपा गया. मौके पर प्रमंडलीय सचिव देव शंकर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष सीताराम यादव, अरुण ठाकुर, मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष रामप्रीत राय, जिला सचिव प्रिय दर्शन, सदस्य राज्य कार्यकारिणी संजय कुमार, अनुमंडल सचिव पूर्वी डॉ रविश कुमार तथा अन्य शिक्षक मौजूद थे.संयुक्त छात्र संगठन ने समिति से की शिकायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है