माधव 30 मुजफ्फरपुर. यूएचएस दिघरा में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब व स्मार्ट क्लास का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग भारत सरकार के अपर सचिव सुनील कुमार, डीआरडीए के निदेशक अभिजीत कुमार, डीडीसी श्रेष्ट अनुपम, डीपीओ नवीन, सुजीत, मुशहरी के बीडीओ चंदन, बीइओ मंजू के साथ ही प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने बच्चों से बातचीत की. छात्रों के बनाए विज्ञान व तकनीक पर आधारित प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया और उनकी सराहना की. अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की प्रयोगशालाएं विद्यार्थियों में नवाचार की भावना जागृत करती हैं. प्रधानाध्यापक डाॅ निरुपम ने बताया कि छात्र नियमित रूप से अटल टिंकरिंग लैब की गतिविधियों में भाग लेते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें