नशेड़ी पुत्र ने बुजुर्ग मां का रॉड से मारकर सिर फोड़ा, वृद्धा पेंशन का रुपये छीना

Old age pension money snatched

By CHANDAN | July 16, 2025 9:58 PM
an image

मुजफ्फरपुर . सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में नशेड़ी पुत्र ने अपनी बुजुर्ग मां चंद्रकला देवी (80) का बुधवार को रॉड से मारकर सिर फोड़ दिया. जख्मी हालत में दूसरा बेटा दिलीप कुमार सिंह ने उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर थाने की पुलिस ने देर शाम महिला का फर्द बयान भी दर्ज किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि उनका बेटा अशोक प्रसाद सिंह नशे का आदी है. वह बुधवार को वृद्धा पेंशन का पैसा बैंक से छुड़ाकर लायी थी. पुत्र उससे नशा करने के लिए रुपये का डिमांड किया. नहीं देने पर रॉड से सिर पर हमला कर दिया. उनके पास से 10 हजार नकदी व गले से सिकड़ी छीनकर फरार हो गया. हमला में उसकी पत्नी व साला ने भी साथ दिया है. पीड़िता का आरोप है कि उनके साथ पूर्व में भी आरोपियों के द्वारा कई बार मारपीट व पैसा की छिनतई की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version