शहर में ऑटो-ई-रिक्शा पार्किंग शुल्क में फिर ””गोरखधंधा””, पूर्व मेयर ने खोली पोल

शहर में ऑटो-ई-रिक्शा पार्किंग शुल्क में फिर ''गोरखधंधा'', पूर्व मेयर ने खोली पोल

By Devesh Kumar | June 7, 2025 9:08 PM
an image

:: निजी एजेंसी के नाम पर चल रही ””समानांतर सरकार””; मालवाहक वाहनों से भी वसूली, पूर्व मेयर ने कार्रवाई की मांग की

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर शहर में प्रवेश करने वाले ऑटो और ई-रिक्शा से पार्किंग शुल्क के नाम पर एक बार फिर अवैध वसूली का ”गोरखधंधा” शुरू हो गया है. नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थलों के अलावा शहर के सभी चौक-चौराहों पर एक निजी एजेंसी के नाम का आई कार्ड लगाकर 10 से 30 रुपये तक की वसूली की जा रही है. इस वसूली में मालवाहक वाहनों को भी नहीं बख्शा जा रहा है, जबकि उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए. पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने इस अवैध वसूली का खुलासा करते हुए नगर आयुक्त विक्रम विरकर को पत्र लिखा है. पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने अपने पत्र में कहा है कि नगर निगम के समानांतर एक ””सरकार”” काम कर रही है, जिसका एकमात्र काम अवैध वसूली करना है. उन्होंने नगर निगम से ऐसे लोगों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

पहले भी हो चुका है फर्जीवाड़ा, हो चुकी है प्राथमिकी

ऑटो और ई-रिक्शा से पार्किंग शुल्क में इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद नगर निगम में खलबली मच गयी है. गौरतलब है कि पहले भी इस मामले में नगर आयुक्त द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. उस समय तीन बाहरी व्यक्तियों के साथ-साथ नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रभारी को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया था. तब फर्जी रसीद के सहारे वसूली का खुलासा हुआ था, लेकिन इस पर अभी तक पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version