तरौरा चौर से खोपड़ी, कंकाल व हड्डियां हुई थी बरामद प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के गोपालपुर तरौरा चौर में मंगलवार की सुबह मानव कंकाल और हड्डियों की बरामदगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया है़ मामले में एक विवाहिता के पिता द्वारा अपनी पुत्री की हत्या कर शव जला देने का आरोप लगाते हुए पूर्व में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि आठ जून को मुशहरी थाने में गोपालपुर तरौरा के सत्यनारायण साह के आवेदन पर विक्रम कुमार, शंभू सहनी, दिनेश कुमार सहित छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मंगलवार की सुबह चौर में मानव कंकाल और हड्डियों के मिलने पर उसके पिता सत्यनारायण साह ने अपनी पुत्री निक्की कुमारी के कंकाल होने की आशंका जतायी. इसके बाद शंभू सहनी के पुत्र विक्रम कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया. अन्य आरोपी घर छोड़कर फरार हैं. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. केस के अनुसंधानकर्ता सह अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार ने बुधवार को मामले की जांच की तथा वादी और अन्य लोगों का बयान दर्ज किया.
संबंधित खबर
और खबरें