Muzaffarpur : संकल्प व संघर्ष के बदौलत बन सकते हैं महान : भारत रत्न

Muzaffarpur : संकल्प व संघर्ष के बदौलत बन सकते हैं महान : भारत रत्न

By ABHAY KUMAR | May 25, 2025 10:48 PM
an image

औराई. प्रखंड मुख्यालय स्थित एक एक निजी विद्यालय में रविवार को श्रीरामवृक्ष बेनीपुरी विचार मंच के बैनर तले नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधि व बीस सूत्री के अध्यक्ष के सम्मान में समारोह का आयोजन पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीत सहनी की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित शर्मा ने किया. मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव ने कहा कि जब कोई समाज को बदलने के विचार से घर से बाहर निकलता है तो वह अपने संघर्ष व संकल्प की बदौलत महान बन जाता है़ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी कार्यशैली से हम भारतीयों का गौरव बढ़ाया है, आज कोई भी दुश्मन देश भारत की ओर गलत नजरों से देखने की हिमाकत नहीं कर सकता है, जबकि देश की सभी क्षेत्र में तरक्की हुई है जो अब दिखने लगा है, वे कलम के जादूगर स्व. रामवृक्ष बेनीपुरी की सराहना करते हुए कहा कि जब-जब देश को जरूरत हुई है कलमकारों ने भी अपने लेखनी से लोगों को जागरूक किया है, उन्होंने उपस्थित लोगों को आशा और विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह औराई के लोगों की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहते हैं, औराई के लोगों के मान सम्मान के लिए वे वनवास पर निकल चुके हैं सफलता मिलने के उपरांत ही अब उनका कारवां रुकेगा. समारोह में नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधि सुभाष शर्मा व विमल कुमार के साथ ही प्रखंड बी सूत्री अध्यक्ष सुभाष शर्मा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कृष्ण बल्लभ यादव, रामश्रेष्ठ सहनी, नूनू सहनी, वीरेंद्र राम, रवि शंकर कुमार, रामसनेही सहनी, दीपक सिंह, गोपाल शाही, उमा शाही, सुबोध सहनी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version