वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रेलवे सूत्रों के अनुसार, प्लेटफॉर्म एक पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण पानी की पाइपलाइन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इसी वजह से नल में पानी की आपूर्ति बाधित है. हालांकि, रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाइन को जल्द ही चालू कर दिया जायेगा, जिससे यात्रियों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी. लेकिन, सवाल यह है कि यात्रियों को दो दिनों तक पानी के लिए तरसना क्यों पड़ा और वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है