
मुजफ्फरपुर: मॉनसून की आहट से पहले बुधवार दोपहर हुई झमाझम बारिश ने मुजफ्फरपुर नगर निगम की ””स्मार्ट”” तैयारियों की पोल खोल दी है. ””स्मार्ट सिटी”” प्रोजेक्ट के तहत बनीं नई सड़कों और नालों के बावजूद शहर के कई इलाकों में गंभीर जलजमाव देखने को मिला. यह प्री-मॉनसून बारिश निगम के लिए एक तरह से परीक्षा साबित हुई और परिणाम निराशाजनक रहा. स्टेशन रोड, धर्मशाला और इस्लामपुर रोड में घुटने भर पानी बारिश के बाद सबसे बुरा हाल स्टेशन रोड का दिखा, जहां धर्मशाला चौक से स्टेशन की तरफ जाने वाले लेन में घुटने भर पानी जमा हो गया. हैरानी की बात यह है कि धर्मशाला चौक और इस्लामपुर रोड तक में भी ऐसी ही स्थिति रही, जबकि इस इलाके में सीवरेज का काम भी हुआ है. यह सवाल उठता है कि आखिर इतनी बड़ी परियोजनाओं के बावजूद जल निकासी की समस्या जस की तस क्यों बनी हुई है. शहर के कोने-कोने में परेशानी जलजमाव की समस्या सिर्फ इन्हीं इलाकों तक सीमित नहीं रही. पानी कल चौक, अंडीगोला रोड, बालूघाट के अलावा शहर के पूर्वी और पश्चिमी-उत्तरी छोर के कई मोहल्ले भी गंभीर रूप से प्रभावित हुए. सड़कों पर जमा पानी ने पैदल चलने वालों और वाहन चालकों, दोनों के लिए भारी परेशानी खड़ी कर दी. निगम को अब भी मौका, वरना मॉनसून में बढ़ेगी आफत यह मॉनसून से ठीक पहले हुई बारिश नगर निगम के लिए एक चेतावनी है. यदि अब भी निगम नहीं संभलता और जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करता, तो आने वाले मॉनसून में शहरवासियों को कहीं अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. समय रहते प्रभावी कदम उठाना बेहद जरूरी है, ताकि मॉनसून की मूसलाधार बारिश शहर को पूरी तरह से जलमग्न न कर दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है