छपरा में सड़क हादसा,द्वारकाधीश मंदिर का दर्शन करने जा रहे युवक की मौत
छपरा - पटना मुख्य मार्ग स्थित विष्णुपुरा बाजार के पास गुरुवार सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2021 4:27 PM
पटना. छपरा – पटना मुख्य मार्ग स्थित विष्णुपुरा बाजार के पास गुरुवार सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया. जख्मी युवक अपने छोटे भाई के साथ मोटर साइकिल से छपरा स्थिति श्री राधेकृष्णा द्वारकाधीश मंदिर दर्शन करने जा रहा था. इसी क्रम में विष्णुपुरा बाजार के पास निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल चला रहे युवक जख्मी हो गया. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों सगे भाई बताये जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान आरा भोजपुर जिलाक्षेत्र के बड़वरा थाना के सिन्हा गांव निवासी धर्मेन्द्र साह का 12 वर्षीय पुत्र सूरज के रुप में हुई है. वही जख्मी 20 वर्षीय युवक मृत किशोर का बड़ा भाई कृष्णा कुमार बताया जाता है. दोनो भाई भोजपुर स्थित अपने गांव से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर छपरा स्थित नैनी श्री राधेकृष्णा द्वारकाधीश मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. छपरा पटना मुख्य मार्ग स्थित बिष्णुपुरा बाजार व निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर के बीच डोरीगंज की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे सूरज की कुचलकर मौत हो गई. वही उसका बड़ा भाई कृष्णा एक झटके के साथ दूर जा गिरा और जख्मी हो गया. इस घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी से कूद मौके से फरार हो गया. ट्रक राज्य खाद्य निगम छपरा की बताई जा रही है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.