एक ही नारा एक ही नाम, चहुंओर बस जय श्री राम

एक ही नारा एक ही नाम, चहुंओर बस जय श्री राम

By Navendu Shehar Pandey | April 6, 2025 11:46 PM
an image

-सिकंदरपुर की झांकी ने मोहा मन, सार्वजनिक हनुमान मंदिर से निकाली शोभायात्रा–राजकुमार जैसे सजे रामलला, झांकियों में राम नाम की धूम

– सुबह से ही भक्तों की रही भीड़, राम दरबार की हुई पूजा-कई मंदिरों में रामधुन, खीर का भोग लगा बांटा गया प्रसाद

मुजफ्फरपुर.

रामनवमी पर रामलला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.सभी मंदिरों में साज-सज्जा की गयी और दोपहर 12 बजे से पूजन की शुरुआत की गयी.साहू पोखर स्थित रामजानकी मंदिर, बांके साह चौक के मंदिर व गरीबनाथ के राम दरबार सहित अन्य मंदिरों में दशरथनंदन की पूजा की गयी. जन्मोत्सव मना और खीर का भोग लगाकर मुख्य आरती की गयी.

751 फुट का तिरंगा, गूंजा वन्दे मातरम्

शोभायात्रा में 751 फुट का तिरंगा लोगों में देश के प्रति समर्पण को जगा रहा था. झंडा जिधर से भी गुजरा लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाये. सार्वजनिक हनुमान मंदिर को माला व रंगीन झालरों से सजाया गया था. 48 घंटे का अखंड रामधुन भी चल रहा था. मंदिर पुरोहित श्यामकांत झा ने प्रभु श्री राम दरबार व वीर हनुमान की विशेष पूजा की.

शोभायात्रा पर बरसाये फूल, पिलायी लस्सी

शोभायात्रा सीढ़ी घाट से शुरू हुई. श्रद्धालुओं को कंपनी बाग टावर चौक, माखन शाह चौक व कल्याणी चौक पर विभिन्न संगठनों ने पेयजल, शरबत व लस्सी पिलाया. छोटी सरैयागंज, टावर और बाबा गरीब धाम के पास भक्तों ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की. यात्रा में कृष्ण कुमार, अभय चंद्र, विक्की, संतोष, हनुमान, अभिषेक योगी, सूरज गुजराती, अमर, अनिल महाकाल, अमित गुजराती, पिंटू, आशुतोष, टुल्लू, गोपी गुजराती, महेश महतो, विकास चौधरी, शुभम नारायण, संजू केजरीवाल, आकाश चौधरी, दीपक, गणेश बाबा, नकुल, सुबोध, राहुल गुजराती, पारस गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल थे.

सालासर हनुमान मंदिर में सुंदरकांड

सूतापट्टी स्थित श्री सालासर हनुमान मंदिर में श्री बालाजी महिला मंडल ने सुंदरकांड का पाठ किया. पाठ की शुरुआत चंद्रशेखर सहनी ने की. महिला मंडल की सदस्यों सहित 51 महिलाओं ने उनका साथ दिया. इसमें मुख्य रूप से राधा बंका, सीमा सर्राफ, अन्नू बंका, अंजू केडिया, पूनम, गायत्री, मंजू सुरेका, मधु टेकरीवाल थी. संध्या पांच बजे से भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया.

गाया, वीर हनुमाना अति बलवाना…

उधर, हिंदू रक्षा सेना ने पड़ाव पोखर के समीप रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया. यहां पं रवि झा ने पूजन कराया. पूरा पंडाल श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा. इस मौके पर संयोजक राकेश पटेल, पंकज चौहान, मोहित, अशोक शर्मा, रंजन ओझा, प्रिंस, ठाकुर टिंकू चौहान, खुशबू, बसंत सिंह, विशाल, विकास गुप्ता, अजय मेहरा व मनोज सिन्हा प्रमुख थे.

संस्कृति शाखा ने की भजनों की प्रस्तुति

मारवाड़ी युवा मंच की संस्कृति शाखा ने रमना स्थित पंचमुखी मंदिर में रामचंद्र व जानकी माता के मंदिर प्रांगण में दीप जलाकर स्वास्तिक बनाया. बेहतरीन भजनों की प्रस्तुति भी दी. मौके पर शाखा अध्यक्षा पूजा केजरीवाल, सचिव नेहा अग्रवाल, राधा केजरीवाल, संगीता गोयनका, अल्पना अग्रवाल व सीमा केडिया मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version