15 जुलाई तक आवेदन के लिए खुला रहेगा पोर्टल 22 को जारी होगा एडमिट कार्ड वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू की ओर से एमएड में नये सत्र में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विवि के पोर्टल पर 15 जुलाई तक एमएड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. एमएड के लिए कंबाइंड इंट्रेस टेस्ट का शेड्यूल जारी किया गया है. इसके अनुसार 15 तक आवेदन लेने के बाद 22 जुलाई को प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा. 27 जुलाई को प्रवेश परीक्षा होगी. 30 जुलाई काे प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जायेगा. बता दें कि बीआरएबीयू के तहत तीन कॉलेजों में एमएड कोर्स का संचालन होता है. काॅलेज ऑफ टीचर एजुकेशन तुर्की, एलएन मिश्रा काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट व विशुन राजदेव टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज भगवानपुर वैशाली में प्रत्येक में 50-50 सीटें निर्धारित हैं. प्रवेश परीक्षा के परिणाम के बाद मेधा सूची जारी की जायेगी. आवंटित कॉलेज में अभ्यर्थियों को नामांकन लेना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें