सरकारी जमीनों का ऑनलाइन डाटाबेस तैयार, 77 हजार से अधिक प्लॉट की इंट्री

सरकारी जमीनों का ऑनलाइन डाटाबेस तैयार, 77 हजार से अधिक प्लॉट की इंट्री

By Prabhat Kumar | April 17, 2025 8:34 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राज्य सरकार सभी सरकारी जमीनों का ऑनलाइन डाटाबेस तैयार कर रही है. इस पहल का उद्देश्य सरकारी संपत्तियों को सुरक्षित रखना और उन पर होने वाले अवैध कब्जों को रोकना है. इसी क्रम में जिले में भी तेजी से ऑनलाइन एंट्री का कार्य चल रहा है.जिले में अब तक कुल 1827 मौजा के 77,132 प्लॉटों की जानकारी कंप्यूटर में दर्ज की जा चुकी है. यह सरकारी जमीनों के प्रबंधन और पारदर्शिता को बढ़ावा देगी. विभाग इन जमीनों के पूरे विवरण को वेबसाइट पर अपलोड करेगा, जिससे आम लोगों के लिए भी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. इसके अतिरिक्त, इस ऑनलाइन डेटाबेस को ई-म्यूटेशन के सॉफ्टवेयर से भी जोड़ा जाएगा. इससे जमीन के दाखिल-खारिज की प्रक्रिया भी ऑनलाइन हो जाएगी, जिससे समय और श्रम की बचत होगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.हालांकि, अभी भी 82 मौजा ऐसे हैं जिनमें ऑनलाइन इंट्री का काम शुरू नहीं हो सका है. विभाग जल्द ही इन क्षेत्रों में भी कार्य प्रारंभ करेगा ताकि जिले की सभी सरकारी जमीनों को ऑनलाइन डाटाबेस में शामिल किया जा सके. सभी अंचलाधिकारी को अपने अपने इलाके के मौजा मे छूटे हुए सरकारी जमीन का जल्द इंट्री कराने को कहा है.इससे सरकारी भूमि रिकॉर्ड का रखरखाव अधिक कुशल और पारदर्शी बनेगा. 57 प्रतिशत आधार का जमाबंदी से सीडिंग जिले में करीब 43 प्रतिशत जमाबंदी अभी तक आधार से लिंक नहीं हुई है. इसे लेकर भी विभाग से कई बार रिमाइंडर किया गया है. इसके लिए जमीन की जमाबंदी रसीद और आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर अपने राजस्व कर्मचारी या अंचल कार्यालय से संपर्क करना होगा. जमाबंदी आधार से लिंक होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version