31 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का मौका
2000 रुपये देना होगा अभ्यर्थियों को शुल्क
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में अगले महीने होने वाले दीक्षांत समाराेह के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा.इसके साथ ही 2000 रुपये शुल्क का भी भुगतान करना होगा. इसका लिंक विवि के पोर्टल पर एक-दो दिनाें में सक्रिय हो जायेगा.विवि ने दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. परीक्षा नियंत्रक डाॅ राम कुमार ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व शुल्क भुगतान की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. छात्रों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर यह व्यवस्था की गयी है. तकनीकी गड़बड़ी के कारण विलंब हो रहा था. अब लिंक एक से दो दिनों में पोर्टल पर सक्रिय हो जायेगा. 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जायेगा. बता दें कि इस महीने के पहले ही सप्ताह में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होनी थी, लेकिन पेमेंट गेटवे में आ रही तकनीकी गड़बड़ी के कारण इसमें समय लग गया. तकनीकी समस्या अब ठीक हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है