: रामपुर मनी गांव में चार मासूम के जिंदा जलने की घटना से खुली पोल
संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले की 60 लाख से अधिक की आबादी की अग्नि सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग के पास महज आठ बड़ी और 17 छोटी दमकल गाड़ी है. अप्रैल माह के शुरू होने के साथ ही रोजाना चंदवारा व मोतीपुर फायर स्टेशन में 15 से 20 फायर कॉल पहुंच रहे हैं. आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढ़ने की संभावना है. जिले के बड़े प्रखंड परिसर में फायर ब्रिगेड की फायर मिक्स टेक्नोलॉजी की वाहन की तैनाती की गयी है. लेकिन, अगलगी की सूचना मिलने के बाद जब तक गाड़ी पहुंचती है. आग तबाही मचा चुकी होती है. सकरा प्रखंड के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी गांव में हुई चार मासूम बच्चों की मौत से फायर ब्रिगेड की तैयारी की पोल खुल गयी है. सुबह 10: 30 बजे रामपुर मनी गांव में अगलगी होने की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली. 10: 39 बजे सकरा प्रखंड कार्यालय परिसर से फायर मिक्स टेक्नोलॉजी गाड़ी घटनास्थल के लिए रवाना हुई. जब गाड़ी 11:06 मिनट पर मौके पर पहुंची तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. तुरंत जिला फायर कंट्रोल में सूचना दी तो चंदवारा फायर स्टेशन से चार दमकल, मुसहरी व गायघाट थाने से दमकल रवाना हुई. अग्नि चालक गौरव कुमार व फायरमैन सोनम व रणधीर सिंह ने बचाव कार्य शुरू किया. लेकिन, उनका प्रयास काफी नहीं था. जब तक फायर ब्रिगेड की पूरी टीम पहुंचती, आग चार मासूम बच्चों की जान ले चुकी थी. जानकारी हो कि पूर्व में जिले के हर थाना क्षेत्र में एक- एक फायर ब्रिगेड की फायर मिक्स टेक्नोलॉजी गाड़ी देने की बात मुख्यालय से कही गयी थी. लेकिन, यह बात सिर्फ कागजों तक ही सिमटी रह गयी.
जिले में अगलगी को लेकर यह है हॉट स्पॉट
सकरा, गायघाट, मुसहरी, औराई, विवि, मीनापुर और कटरा जो चंदवारा स्थित फायर स्टेशन के अधीन आता है. वहीं, मोतीपुर फायर स्टेशन के अंदर में जो हॉटस्पॉट है उनमें साहेबगंज, पारू, कांटी व सरैया है.पेट्रोल पंप पर लगने वाली आग पर काबू पाने एक है फोम टेंडर
चार साल में फायर स्टेशन का निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू
30 फुट से अधिक ऊंचाई पर आग बुझाने को नहीं है सीढ़ी
जिला अग्निशमन विभाग में 171 कर्मी हैं मौजूद
45 फायर शूट
02 स्मॉक एक्सजोस्टर
— अगलगी की घटना होने पर इन नंबरों पर दे जानकारी
जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी ::: 9113130035
अग्निशमन कार्यालय ::: 101, 06212247222
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है