फोटो : 7-8
तीन दिवसीय बैठक का समापन, बनी रणनीति
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विहिप के केंद्रीय मंत्री मिलिंद परांदे ने अवैध घुसपैठ पर चिंता जताते हुए इस दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया. पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश बॉर्डर पर गो तस्करी को लेकर दुरुस्त योजना बनाने पर भी चर्चा की.विश्व हिंदू परिषद की प्रांत कार्य समिति की तीन दिवसीय बैठक का समापन मंगलवार को हुआ. इसमें उत्तर बिहार के सभी जिलों से पदाधिकारी मौजूद रहे.जिलों के गांवों में परिषद की समिति बनाकर सत्संग संस्कार शालाएं खोलने की बात कही गयी. मिलिंद ने कहा कि हमें हमेशा लव जिहाद, धर्मांतरण, आतंकवाद व समाज में भेद पैदा करने वाली शक्तियों पर नजर रखनी होगी और समाज को जागरूक करना होगा. समापन सत्र में गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं विनय पाठक ने सभी को आशीर्चन किये. प्रांत अध्यक्ष संजीव सिंह, प्रांत मंत्री राणा रणवीर सिंह ने रागिनी तिवारी को प्रांत का सह विशेष संपर्क प्रमुख व भृगु कुमार को विहिप का प्रांत उपाध्यक्ष, उमाकांत तिवारी को विभाग मंत्री सहित अनेक जिलों में पदाधिकारियों को नियुक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है